सारे जहाँ से अच्छा हिदोस्तान हमारा हम बुलबुले हैं इसकी यह गुलशिता हमारा

जिले भर में जनप्रतिनिधियों सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में फहराया तिरंगा 73 वें गणतंत्र दिवस पर महली में  101 फीट लंबा तिरंगा निकालकर देश के प्रति पेश की मिसाल

संजय पाण्डेय / एस खान

शोहरतगढ़ / इटवा / बांसी / सिद्धार्थनगर

विकासखंड शोहरतगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत सीतारामपुर के प्रधान अब्दुर्रशीद उर्फ़ नन्हे , शोहरतगढ़ प्रधान संघ ब्लोक अध्यक्ष जफ़र आलम , पीस पार्टी नेता ओबैद खान ने रामापुर स्थित प्उर्दू विद्यालय पर झन्डा फहराया , ग्राम पंचायत महली में ७३ वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 101 मीटर का लंबा तिरंगा निकाला गया ।

महली गांव से महला चौराहा होते हुए सशस्त्र सीमा बल कैंप पकड़ीहवा बाजार में समापन हुआ। देश के प्रति बच्चों, बुजुर्गों, और नौजवानों एवं सशस्त्र सीमा बल के जवान व सैकड़ों से अधिक संख्या में लोगों ने अपने देश के प्रति जागरूक दिखे। पंडित राजन चौबे के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला गया।

इस दौरान उत्कर्ष पाण्डेय उर्फ छोटू, संजय पाण्डेय, रमजान अली, पप्पू गौतम, अनिल प्रजापति, सिनोध गौतम, राजेश साहनी, सूरज चौबे, प्रकाश साहनी, सत्येंद्र रावत, राजू वरुण, मुकेश चौधरी, प्रधानाचार्य अशोक चौधरी, आदि लोग रहे मौजूद।

बांसी में स पा नेत्री चमन आरा रायनी ने एक प्राइवेट विद्यालय में झंडा रोहण कर देश के संवैधानिक कर्तव्यों को लोगों को बताया |

इटवा में ब स पा महासचिव शमीम अहमद के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर झंडारोहण कर लोगों में मिठाई बांटी | 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post