सावधान! सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर, आपकी लापरवाही बन सकती है परेशानी का सबब

सकुशल एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क। सोशल मीडिया चुनाव प्रचार प्रसार का होगा सशक्त माध्यम। ग्राम पंचायत स्तर पर बनी टीम करेगी निगरानी।

अरसद खान

सिद्धार्थनगर। सावधान! विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया को लेकर आपको सतर्क रहने की जरूरत है, अगर चूके तो जेल जाने के लिए तैयार रहे। सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाई तो कार्रवाई तय है। जी हाँ विधानसभा चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन की नजर आप पर है। जरा सी लापरवाही आपके लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ में रैलियों पर रोक से सोशल मीडिया विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का सशक्त माध्यम गया बनता जा रहा है। ऐसे में चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर नजर बनाये हुए है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए डिजिटल वालंटियर के सहारे आपकी गतिविधियों पर नजर रखेगी। सोशल मीडिया के फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम, मेसेंजर आदि प्लेटफार्म पर नजर रखी जा रही है।

वालंटियर धर्म जाति विशेष से जुड़े प्रचार प्रसार की निगरानी करने के साथ ही उसकी जानकारी जिम्मेदार को देंगे और पुलिस मामले की जाँच कर कार्रवाई करेगी। ऐसे में कार्रवाई से बचना है तो सोच समझकर ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें।

बता दें कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलें में विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के बाद से ही कई पाबंदिया लगाई जा चुकी हैं। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी गई हैं। ऐसे में वर्तमान समय में सोशल मीडिया चुनाव प्रचार का सशक्त माध्यम बनता जा रहा है। एक पोस्ट देखते ही देखते पल भर में लाखों लोगों तक पहुँच जाता है। चुनावी रैली के पाबन्दी पर अमूमन लोग सोशल मीडिया का सहारा ।https://kapilvastupost.in/?p=1464

ऐसे में जाति, धर्म से जुड़ी पोस्ट अथवा टिप्पणी वोट बैंक के चक्कर में न करें, जिससे माहौल खराब हो। इसके लिए सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है। आपके हर पोस्ट पर पुलिस सर्विलांस, साइबर सेल की टीम नजर रखेगी। जिले के सभी थाना स्तर पर भी बने डिजिटल वालंटियर को एक्टिव किया गया है, जो चुनाव प्रसार पर विशेष नजर रखेंगे। धर्म, जाति विशेष से जुडी पोस्ट को चुनाव में वोट बैंक के रूप में प्रयोग करने वालों को चिन्हित कर जानकारी देंगे। आचार संहिताउल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सकुशल एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर स्वयंसेवक की टीम बनाई गई है। जिले की 1136 ग्राम पंचायतों में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर दो साल पहले ही वालंटियर बनाने की पहल हुई थी। इसमें थाना स्तर पर ग्रुप बनाया गया था, जिसमें समाज के जागरूक, कर्मचारी और दस लोगों को जो स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हो और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हो। इस प्रकार ग्राम स्तर पर भी वालंटियर आपकी पोस्ट एवं टिप्पणी की जानकारी जिम्मेदार को देंगे।

इस सम्बंध में ए एसपी सुरेशचंद रावत ने बताया कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष कराने को लेकर स्वयंसेवक का सहयोग लिया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे और असमाजिक पोस्ट की जानकारी देंगे। जाँच में सही पाए जाने पर आचार संहिता उल्लंघन में कार्रवाई होगी।

Open chat
Join Kapil Vastu Post