सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
संजय पाण्डेय
आज दिनाँक 25 जनवरी 2022 को 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।
वर्ष 1950 से स्थापित चुनाव आयोग ने 61वे स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी को भारत की तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ की थी।राष्ट्रीय मतदाता के दो प्रमुख विषय समावेशी और गुणात्मक भागीदारी तथा कोई मतदाता पिछे न छुटे के अंतर्गत देश भर के सभी मतदान केंद्रों वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी।जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी होगी। 18 वर्ष या अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाए।
मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर श्री अमित सिंह द्वितीय कमान अधिकारी ने सभी बल कर्मियों को हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर,धर्म,वर्ग,जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे साथ ही साथ शांतिपूर्ण चुनाव करने की भी शपथ दिलाई।
इस अवसर पर श्री फिलेम मंगलम्बा (उप कमांडेन्ट),श्री सुस्वपन कुंडु(उप कमांडेन्ट) व अन्य बल कर्मी उपस्थित रहे।https://kapilvastupost.in/?p=1452
Comments are closed.