बढ़नी नगर पंचायत में आवागमन कि व्यवस्था ट्राफिक पर कंट्रोल नहीं लगेगा तब तक आम नागरिकों को यह दंश झेलना पड़ेगा |
नंदलाल बढ़नी सिद्धार्थ नगर
बढ़नी कस्बे में स्थित पेट्रोल पम्प के सामने बढ़नी ढेबरुआ मार्ग पर ढेबरुआ से बढ़नी की तरफ आ रही रोडवेज बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ,मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया , बताया जाता है कि सर आदि जगहों पर गंभीर चोट लगने के कारण घायल की स्थिति अत्यन्त नाजुक थी जिसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अलीमुल्लाह ने बताया कि बीती रात कल्लू पुत्र गुरुप्रसाद (32 ) निवासी धनौरा बुजुर्ग किसी काम से बढ़नी गया था , बताते हैं कि ढेबरुआ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने बाइक सवार कल्लू को पेट्रोल पम्प के सामने टक्कर मार दी जिससे वह अचेत होकर गिर गया , और सिर सहित कई जगहों पर गंभीर चोटे आने के कारण घटना स्थल पर रक्त की धारा बहने लगी।
आनन फानन में प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल की स्थिति खराब होते देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं कि जिला अस्पताल पर भी चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक की दशा देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया , जहां इलाज चल रहा है।
बढ़नी ढेबरुआ मार्ग तथा बढ़नी पचपेड़वा मार्ग पर क्यों होता है एक्सीडेंट कहा जाता है कि बढ़नी कस्बे के पचपेड़वा तिराहे पर दिन हो या रात टेम्पो चालकों तथा ई रिक्शा चालकों तथा बसों का जमावड़ा लगा रहता है , इसके अलावा बढ़नी ढेबरुआ मार्ग पर दोनों साइड में खड़ी ट्रको की लम्बी कतार होने के कारण रोड चौड़ी होने के बाबजूद सड़क सकरी गली की तरह हो जाती है|
और उसी बीच में से बसों , बाइक , जीप, कार आदि को गुजरना होता है और थोड़ी सी चूक होने पर चालक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। बताते हैं कि यही हाल बढ़नी पचपेड़वा मार्ग पर है टैक्सियों का जमावड़ा और दोनों साइड पर ट्रकों के खड़े होने से कई लोगों की जान जा चुकी है जिससे महकमा अनभिज्ञ नहीं है।
कस्बे के दर्जनों बुद्धिजीवियों ने जिलाधिकारी से उक्त मार्ग पर बने अस्थाई टैक्सी स्टैंड हटाने के अलावा दोनों साइड पर खड़ी होने वाली ट्रकों को व्यवस्थित कराए जाने की मांग की है।