Skip to content

prem chand gaud
बढ़नी क़स्बा स्थित स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की जाने माने हॉस्पिटल पर फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जहाँ हर प्रकार के रोग से सम्बन्धित मरीजों ने अपना चेकअप करवाकर डॉक्टर से परामर्श भी लिया |
बी पी , सुगर व हृदय रोग से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए नासा हॉस्पिटल लखनऊ के विशेषग्य डॉक्टर अफरोज खान व डॉक्टर शिफा खान ने अपनी सेवा दी | डॉ अफरोज खान अपोलो हॉस्पिटल से फ़ेलोशिप कार्डियोलोजी mbbs ,md हैं वहीँ डॉक्टर शिफा खान mbbs ,dgo ,gynae an𝚍 obs महिला एवं प्रसूति रोग विशेसग्य हैं |इन्होने पूर्व में अपनी सेवाएं अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली और मेदान्ता हॉस्पिटल लखनऊ में भी दे चुकी हैं |
वर्तमान में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की जानी मानी संस्था न्यू स्टार हॉस्पिटल ब्लाक रोड बढ़नी में हर महीने के दुसरे और चौथे सोमवार को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मरीजों को देखेंगे |
फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन सोमवार को सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे तक चला जिसमें सीने में दर्द , पेडू में दर्द , मियादी बुखार , पीरियड्स पहले और बाद में आना ,चलने पर सांस का फूलना थकान ,बाएं हाथ में दर्द , गर्दन जबड़े व पीठ में दर्द , तेज या अनियमित दिल का धडकना ,झुनझुनाहट से सम्बंधित ढाई सौ से अधिक की संख्या में मरीजों ने लाभ उठाया |
संयोजक डॉक्टर 𝙺.𝚊 𝚔𝚑𝚊𝚗(𝚜𝚘𝚗𝚞) ने बताया कि कैंप में सामान्य समस्याओं के अलावा डायबिटीज ,ब्लड प्रेशर , गेस्ट्रो व इन्फर्निटी से सम्बंधित मरीजों कि संख्या अधिक रही |
मेडिकल कैंप के दौरान डॉक्टर शिफा खान ने बताया कि बच्चा पैदा न होना नपुंसकता से सम्बंधित मामला अधिकतर नहीं होता है कमजोर स्पर्म को शक्तिशाली बनाने के साथ ही स्त्रियों में उसके विकास के लिए सही माहौल देने से यह समस्या ख़त्म हो जाता है लगातार 9 महीने तक गर्भ की मेडिकल देखभाल के बाद परिवारजन खुशियाँ मनाते देखे जा सकते हैं |
बताते चलें बढ़नी क़स्बा स्थित news star हॉस्पिटल पर समय समय पर इस तरह के फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन होता रहेगा हॉस्पिटल के डॉ सोनू ने बताया कि उनके हॉस्पिटल पर हर शनिवार को Dr. Sa𝚗𝚐𝚎𝚎𝚝𝚊 P𝚊𝚗𝚍𝚎𝚢 𝚖𝚋𝚋𝚜, 𝚖𝚜, 𝚍𝚐𝚘, 𝚐𝚢𝚗𝚎𝚎 सर्जन भी ओ पी डी करेंगी और इमरजेंसी कि स्थित में हॉस्पिटल पर सर्जरी भी करेंगी |
अपोलो और मेदांता जैसे हॉस्पिटल के विशेषग्य डॉक्टरो की सेवा से क्षेत्र के लोगों को लोगों को काफी ख़ुशी है कि अब गोरखपुर और लखनऊ नहीं भटकना पड़ेगा मेडिकल कैंप का आयोजन सुविधाएं बढाने की एक कड़ी है |
error: Content is protected !!