

बढ़नी क़स्बा स्थित स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की जाने माने हॉस्पिटल पर फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जहाँ हर प्रकार के रोग से सम्बन्धित मरीजों ने अपना चेकअप करवाकर डॉक्टर से परामर्श भी लिया |
बी पी , सुगर व हृदय रोग से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए नासा हॉस्पिटल लखनऊ के विशेषग्य डॉक्टर अफरोज खान व डॉक्टर शिफा खान ने अपनी सेवा दी | डॉ अफरोज खान अपोलो हॉस्पिटल से फ़ेलोशिप कार्डियोलोजी mbbs ,md हैं वहीँ डॉक्टर शिफा खान mbbs ,dgo ,gynae an𝚍 obs महिला एवं प्रसूति रोग विशेसग्य हैं |इन्होने पूर्व में अपनी सेवाएं अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली और मेदान्ता हॉस्पिटल लखनऊ में भी दे चुकी हैं |
फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन सोमवार को सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे तक चला जिसमें सीने में दर्द , पेडू में दर्द , मियादी बुखार , पीरियड्स पहले और बाद में आना ,चलने पर सांस का फूलना थकान ,बाएं हाथ में दर्द , गर्दन जबड़े व पीठ में दर्द , तेज या अनियमित दिल का धडकना ,झुनझुनाहट से सम्बंधित ढाई सौ से अधिक की संख्या में मरीजों ने लाभ उठाया |
- बरसात एवम उमस के इन दिनो में आंखो की करे देखभाल
- बढ़नी – अव्यवस्थित यातायात से लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे लोग