रद्द समायोजन वापस नही हुआ तो इकोगार्डन दिल्ली कूच करेंगे यूपी प्राशिक्षामि संघ – इंद्रजीत यादव
📅 Published on: July 25, 2023
– समायोजित को रद्द कर मानदेय पर लाकर खड़ा किये जाने से आक्रोशित शि.मि.संघ ने कलेक्ट्रेट पर भरी हुनकार
—————————————
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । रद्द समायोजन वापस नही हुआ तो इकोगार्डन दिल्ली कूच करेंगे यूपी के प्राशिक्षामि संघ । मंगलवार को प्राशिक्षामि संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले जिला सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत यादव की अगुवाई मे जिले भर से आये लगभग 500 शिक्षा मित्रों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर मे तख्ती और पम्पलेट लेकर धरना पर बैठ गये ।



