

जिला बाल संरक्षण इकाई एवं प्लान इण्डिया की संयुक्त पहल से शोहरतगढ़ ब्लाक में ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। संरक्षण अधिकारी संजू देवी ने भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना ”मिशन वात्सल्य“ के बारे में बताया ।
- रद्द समायोजन वापस नही हुआ तो इकोगार्डन दिल्ली कूच करेंगे यूपी प्राशिक्षामि संघ – इंद्रजीत यादव
- अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर खुनुवां में भव्य स्वागत द्वार का शीघ्र निर्माण सहित सी सी रोड एवं नाली निर्माण के लिए धन अवमुक्त