अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर खुनुवां में भव्य स्वागत द्वार का शीघ्र निर्माण सहित सी सी रोड एवं नाली निर्माण के लिए धन अवमुक्त

nizam ansari  

आज दिनांक 24.07.2023 को श्री जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा त्वरित आर्थिक विकास कार्यक्रम एवम बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021_22 में स्वीकृति कार्य का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के समय सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, ग्राम प्रधान खुनुवा, ठेकेदार एवम अन्य उपस्थित रहे l

1. पीडब्ल्यूडी रोड़ से पकड़ी पॉवर हाउस तक सीसी रोड का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया l कार्य वित्तीय वर्ष 2021_22 में स्वीकृत जिसकी लागत रु 39.35 लाख हैं l

जिसपर अवमुक्त सापेक्ष प्रथम किश्त का उपभोग करते हुए 50% कार्य पुर्ण कराया गया l जनपद स्तरीय जांच अधिकारी के सत्यापन कराने के उपरान्त द्वितीय किश्त का मांग प्रेषित करने के निर्देश दिया गया l

2.बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंर्तगत ग्राम खुनुवा में सी0सी0 रोड एवं नाली निर्माण कार्य। 300 मी0 जिसकी लागत रू. 19.68 लाख है। जिसके सापेक्ष सी0सी0 रोड एवं नाली निर्माण कार्य प्रगति पर है। मार्ग पर कुछ दूर ईट डाल कर छोड़ दिया गया है, जिसका निर्माण कार्य अतिशीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

3.पूर्वान्चल विकास निधि जिलांश के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में वि0ख0-शोहरतगढ़, खुनुवा चौराहा से गुजौलिया सम्पर्क मार्ग पर 500 मी0 सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्य की लागत 42.97 लाख है, सी0सी0 रोड निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण होने के सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता से तकनीकी मूल्यांकन करके आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

4.लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में अंतरराष्ट्रीय प्रवेश द्धार पर भव्य गेट का निर्माण कार्य कराया जाना है , खुनुवा-नेपाल बार्डर पर गेट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में कोई निर्माण कार्य नही कराया जा रहा है, मात्र गढढा खोदा गया है।निर्माण कार्य धीमी गति से कराये के सम्बन्ध में ठेकेदार को नोटिस निर्गत करते हुए कार्य तीव्र गति से कराये जाने के निर्देश दिये गये।