उसका बाजार – डिजिटल समानता साथियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
📅 Published on: July 25, 2023
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार, सिद्धार्थनगर ।मंगलवार को स्वाभिमान समिति और सहयोग लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में डिजिटल समानता साथियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण स्वाभिमान समिति कार्यालय पर सम्पन्न हुआ । प्रषिक्षण में पुरुषों के तुलना में महिलाओं और लड़कियों में डिजिटल गैर बराबरी के बिंदुओं पर चर्चा किया गया जिसमे रखा गया की पुरुषों की तुलना में करीब 33 प्रतिशत महिलाओं के पास आज भी फोन नही है और साथ ही लड़कियों को मोबाइल उपयोग, अवसरों व संसाधनों की उपलब्धता व पहुंच भी नही बन पा रही है यही कारण है की लड़कियों की पढ़ाई के अवसर नही मिलते, रोजगार से वंचित रह जाती है।



