पूर्व विधायक चौधरी अमरसिंह आजाद समाज पार्टी से लड़ेंगे लोक सभा 2024 का चुनाव समर्थकों पार्टी कार्यकताओं में खुशी बधाइयों का तांता
📅 Published on: July 26, 2023
घोषणा पर जिला कोषाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी कांशीराम के युवा नेता मासूम अली रायनी ने कहा कि श्री चौधरी गरीबों मजलूमों के हक हुक़ूक़ की लड़ाई लड़ने गरीबों मजलूमों को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए जान देने वाले नेता के साथ एक आदेश पर लड़ जायेंगे |
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़ विधान सभा के पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह के संघर्षों और पार्टी के प्रति कर्मठता को देखते हुवे आजाद समाज पार्टी [ कांशीराम ] ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी प्रभारी डुमरियगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए अपनी हामी भर दी है । इसी के साथ ही जनपद के आज समाज पार्टी के कार्यकता व समर्थकों में खुशी व्याप्त है ।
अमरसिंह ने जब से आजाद समाज पार्टी ज्वाइन किया है तब से पार्टी का जनाधार जनपद में लगातार बढ़ता ही जा रहा है पूर्व विधायक जनपद के कार्यकर्ताओं में बहुत लोकप्रिय होने के साथ ही हर मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं जिससे आम जनता में भी अमर सिंह की छवि व सम्मान बढ़ता ही जा रहा है।
बताते चलें कि 2017 के विधानसभा चुनावों में अमर सिंह ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी अपने कार्यकाल में में उन्होंने जनता से जुड़े मुद्कादों पर काम कर लोकप्रियता भी बटोरी थी|
2022 के विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं तब से लगातार पार्टी के लिए काम करते देखे जा रहे हैं प्रदेश के तमाम मुद्दों पर मुखर रहते हैं हर अन्याय के विरोध के लिए जमीन पर संघर्षरत रहते हैं । यही कारण है कि पार्टी आलाकमान ने 2024 के लोक सभा चुनाव में डुमरियागंज का प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसका आधिकारिक पत्र भी चुका है।
उनकी घोषणा से बढनी क्षेत्र के युवा नेता मासूम अली , शोहरतगढ़ क्डॉषेत्क्टर कि जानी मानी हस्ती डॉक्टर किशन पटेल , एस के पटेल , शिवचंद्र भारती आदि ने खुशी का इजहार किया है।



