डुमरियागंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। मंगलवार को तेज रफ्तार स्कर्पियो ने साइकिल सवार दो बालकों को पीछे से टक्कर मार दी इससे वह हवा में उछल कर सड़क पर गिर गए। इसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।
इटवा थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव निवासी रेहान (14) पुत्र रियाज अहमद अपने मौसेरे भाई हस्सान (8) पुत्र मोहम्मद शफीकउल्ला को मंगलवार को साइकिल से कुर्थीडीहा छोड़ने जा रहा था। जैसे ही डुमरियागंज राप्ती नदी पार करके खीरा मंडी के पास पहुंचा ही कि शाहपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही स्कर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों हवा में उछलकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद स्कर्पियो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा तो स्थानीय लोगों ने चालक को रोककर उसी गाड़ी से घायलों को बेंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही रेहान को मृत घोषित कर दिया।
वहीं हस्सान की हालत नाजुक देख बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज चल रहा है। स्कार्पियो चालक बेंवा अस्पताल पहुंचने के बाद गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया। परिवार वालों का रो-रो कर हाल बेहाल है। डुमरियागंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार राय ने कहा कि एक बच्चे की मृत्यु हो गई है। शव पोस्टमर्टम के लिए भेजा जा रहा है। दूसरे की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।