जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ को मिला सम्मान

यह सम्मान बेहतर टीम वर्क का नतीजा है – डॉ पी के वर्मा

मो अरशद खान

सिद्धार्थनगर। 

आयुष्मान भारत योजना कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने के लिए जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शोहरतगढ़ को डीएम दीपक मीणा के हाथों 26 जनवरी के दिन सम्मानित किया गया। सीएचसी शोहरतगढ़ को लाभार्थियों के जिले में सर्वाधिक कार्ड बनाने के साथ-साथ मेडिसिन उपचार करने के लिए सम्मानित किया गया है। जिले में लाभार्थियों का सर्वाधिक ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल को सम्मान मिला है।

स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम के दिशा-निर्देश पर प्रतिवर्ष 26जनवरी के दिन बेहतर कार्य करने वाले दो अस्पतालों को सम्मानित किया जाता है। योजना के तहत सम्मान पाने वालों में सरकारी व निजी दोनों अस्पताल शामिल होते हैं। इस वर्ष राज्य ने आयुष्मान भारत योजना में बेहतर योगदान देने वाले जिला अस्पताल के साथ सीएचसी शोहरतगढ का चयन किया।

जिले में पहली बार सीएचसी को योजना के तहत सम्मानित किया गया। डीएम दीपक मीणा ने जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. नीना वर्मा व सी एच सी शोहरतगढ़ अधीक्षक डॉ. पीके वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है।

यह कार्यक्रम शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल हैं। काफी प्रयास के बाद न सिर्फ जिले में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की संख्या बढ़ी है बल्कि जिला अस्पताल में लगातार ऑपरेशन हो रहे हैं।

छूटे लोगों के जल्द कार्ड बन जाएं व लोग योजना का लाभ उठा सकें इसके लिए आगे भी प्रयास करने की जरूरत है। शोहरतगढ़ अधीक्षक डॉ. पीके वर्मा ने बताया कि सीएचसी को यह सम्मान सभी सहयोगी कर्मियों के सहयोग की बदौलत मिला है। जिला समन्वयक डॉ. लक्ष्मी सिंह जी ने बताया कि प्रतिवर्ष सम्मानित होने वाले अस्पतालों का चयन राज्य स्तर से होता है।

इसके बाद जिले में डीएम के हाथों संबंधित अस्पताल संचालकों को सम्मानित कराया जाता है। उन्होंने अन्य अस्पतालों से भी बेहतर कार्य करने की अपील की है। इस मौके पर सीएमओ डॉ. एके चौधरी, जिला ग्रीवांस मैनेजर आकाश मिश्रा, जिला सूचना तंत्र प्रबंधक प्रत्युश दूबे, डीसीपीएम मानबहादुर और जिला परामर्शदाता मातृत्व स्वास्थ्य प्रमोद कुमार संत आदि मौजूद रहें।

कोविड में बेहतर योगदान को मिला सम्मान

पीएचसी नौगढ़ में तैनात स्टॉफ नर्स राधा सिंह व आशा संगिनी विजय लक्ष्मी को सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने 26 जनवरी के दिन सम्मानित किया। दोनों कर्मियों को यह सम्मान कोविड में बेहतर कार्य करने, वैक्सीनेशन और जनजागरूकता के लिए दिया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post