नहीं रहे गरीबों के साथी ,शोहरतगढ़ के मशहूर डॉक्टर अंसारी साहब का इन्तेकाल जुमा की शाम को किया जाएगा सुपुर्दे खाक
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़
कस्बा शोहरतगढ़ निवासी डॉक्टर हिफजुर रहमान अंसारी का तबियत बिगड़ने से वृहस्पतिवार की रात 9 बजे इन्तेकाल हो गया वह 70 वर्ष के थे। डॉक्टर अंसारी साहब बेहद सीधे साधे व्यक्ति थे व्यवहार के धनी थे । डॉक्टरी पेशे की सुरुवात 1972 में मस्जिद के निकट अपने पुराने घर से करते रहे थे। उन्होंने लोगों को अपने पेशे से बहुत मदद की पैसा रहे तो भी न रहे तो भी इलाज हो ही जाता था |
उन्होंने लोगों की खिदमत लगभग 50 सालों से करते रहे और बहुत नाम भी कमाए पूरे तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांव में बच्चा बूढ़ा नौजवान डॉक्टर साहब को बखूबी जानता था। डॉक्टर साहब ने अपनी जिंदगी में अपने मेहनत के दम पर ऊंचा मुकाम हासिल कर रखा था । उनके दुनिया से चले जाने पर परिवार व उनके जानने वालों को बहुत दुख पहुँचा है तमाम लोगों ने उनके लिए दुआ की। जुमा की नमाज के बाद नमाजे जनाजा होगी