शोहरतगढ़ विधान सभा अंतर्गत सड़कों की हालत बाद से बदतर हैं जनता मुख्य जनसंपर्क मार्ग से हटकर गाँव के रस्ते से या शोर्ट कट से अपने आवागमन कर रही है विधानसभा अंतर्गत बभनी से भटमला जाने वाली सड़क से होकर सैकड़ों छात्र प्रतिदिन विद्द्यालय जाते हैं वहीँ भैसहवा में सड़क का पता ही नहीं है |
विनय त्रिपाठी
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने शुक्रवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ऊर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मिलकर क्षेत्र में आरईडी व बिजली की सुविधाओं में वृद्धि हेतु मुलाकात किया। प्रदेश सरकार के दोनों वरिष्ठ मंत्रियों ने सुविधाओं के विस्तार पर विचार करने का आश्वासन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर उनसे क्षेत्र में चार सड़कों बढ़नी ब्लाक के खैरी शीतल प्रसाद के मुरव्वनडीह मार्ग,तुलसियापुर में फैसल एजुकेशनल सोसायटी मार्ग,औदही कलां में मार्ग व बढ़नी से बैरिहवा मार्ग के निर्माण की ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के द्वारा निर्माण करवाए जाने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
जिसपर उपमुख्यमंत्री ने मार्ग के निर्माण का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक प्रदेश के ऊर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मिलकर उनसे ढ़ेबरुआ पावर हाउस की क्षमता में वृद्धि कर 132 केवी का करने की मांग किया।
इसके अलावा उन्होंने मंत्री को गनेशपुर से तुलसियापुर के बीच नए पावर हाउस के निर्माण के लिए मांगपत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि ढ़ेबरुआ पावर हाउस पर अत्यधिक भार होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। इसलिए नए पावर हाउस के निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है। ऊर्जा मंत्री ने दोनों मांगों के जांच करवाने और उसे पूरा करवाने का आश्वासन दिया।