सिद्धार्थनगर लोटन कोतवाली क्षेत्र के पिकापार गांव के टोला परसा की रहने वाली इंदू पत्नी दिलीप की पत्नी17अगस्त को घर से बजार करने को कहकर निकली थी की मै सिकरी बाजार जा रही हू वह वहां से कही चली गई थी जिसके सम्बन्ध में दिलीप के तरफ से लोटन थाने पर जाकर 19अगस्त को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था।इंदू के साथ दो वर्ष का लड़का भी था पुलिस ने मंगलवार को लोटन कस्बे से दोनों को बरामद कर लिया।एस ओ चन्दन कुमार ने बताया की महिला की काभी तलाश थी पता चला की लोटन कस्बे में किसी वाहन के इन्तजार में खडी थी सुचना मिलते ही उप निरीक्षक रविन्द्र यादव ने अजय कुमार खरवार और महिला पुलिस खुशबू सिंह,व प्रियंका के साथ जाकर पकड़ लिया जिसे उसके परिजन को थाने पर बुलाकर सौंप दिया गया।