विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से राम विनेश निषाद को प्रत्याशी बनाया
एस खान
सिद्धार्थनगर:बिहार सरकार में जेडीयू और भाजपा की सहयोगी मुकेश साहनी की वीकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश के राजनिति में इंट्री कर चुकी है। वीआईपी ने शनिवार को यूपी चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से राम विनेश निषाद को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। लगातार जनसम्पर्क कर राम विनेश पार्टी की नीतियों को जन जन पहुंचाने में जुट गए है।
रामविनेश निषाद कठेला सर्की ग्राम पंचायत के टोला अमहवा के रहने वाले है। उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत पंचायत चुनाव से की थी। 2021 में राम विनेष ने जब कठेला सर्की से पंचायत चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की तो कुई लोगों ने उन्हें चुनाव ना लड़ने की सलाह दी थी लेकिन वह लगातार जनसेवा में जुटे रहे।
चुनाव करीब आए कठेला सर्की की सीट एससी हो गई रामविनेष खुद चुनाव नहीं लड़ सके इसके जगह उन्होने अपना प्रत्याशी उतार दिया। पंचायत चुनाव के नतीजे चौकाने वाले आए रामविनेश ने अपने मेहनत और जनसेवा के बदौलत अपने द्वारा उतारे गए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने में सफल रहे है।