गरीब का घर जलने से तीन बकरियों की मौत एक भैंस तीन बकरियां गंभीर रूप से जले परिवार की आँखों में छलके दर्द के आंसू
इसरार अहमद
मिश्रौलिया, सिद्धार्थ नगर
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत उड़वलिया टोला सोनबरसा में बीती रात मोमिना पत्नी अमानुल्लाह के छप्पर के पशुशाला में अज्ञात कारणों से लगी आग, जिसमें तीन बकरियों की मौके पर मौत, अन्य तीन बकरियां और एक दुधारू भैंस की हालत गंभीर बताई जा रही है |
ग्राम प्रधान (डाक्टर) अकबर ने बताया कि अज्ञात कारण आग लगी है जिस कि सुचना मिलते हैं मौके पर पहुंचकर घर वालों को हमारे तरफ़ से कुछ धनराशि वा चावल गेहूं का सहयोग दिया गया है और लेखपाल को भी सूचना दे दिया गया है |
लेखपाल जगदीश चौरसिया ने बताया कि मौके पर जांच पड़ताल किया गया है और फाइल बनाकर भेजा जा रहा है 30000 की धनराशि का सहयोग मिल जाएगा
बताते चलें कि अमानुल्लाह बहुत गरीब आदमी है उनके परिवार का सहारा व गुजर बसर पशुपालन से होता है ऐसे में अमानुल्लाह को तहसील प्रशासन तत्काल मदद कर उसके परिवार का सहारा बनने की पहल तत्काल होनी चाहिए | अमानुल्लाह के जानवर जलने से पूरा घर बहुत दुखी है आँखों में आंसू मदद की पुकार कर रहा है |