Skip to contentKapilvastupost
रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए सिद्धार्थनगर जिले में खाद्य विभाग द्वारा लगातार मिलावटी मिठाइयों की रोकथाम को लेकर छापेमारी की जा रही है।
फिर भी मिलावटी मिठाइयों पर विभाग अंकुश नहीं लग पा रहा है वहीं जिले के नगर पंचायत डुमरियागंज वार्ड नंबर 13 लक्ष्मण नगर स्थित शिवम मिठाई ट्रेडर्स कारखाने पर खाद्य विभाग अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई जहां साफ सफाई न होने पर अधिकारियों द्वारा नाराजगी जताई और मिठाई बनाने में पामुली रिफाइन तेल पाया गया।
इस दौरान बर्फी, मिली केक कला कंद, पामूली रिफाइन तेल का सेंपल जांच के लिए लिया गया। मिलावटी मिठाइयों को लेकर जब खाद्य विभाग के अधिकारी गिरजेश कुमार दुबे से मिलावटी मिठाइयों के रोक थाम को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना है कि इस बारे में जनता को जागरूक होना चाहिए कि वह मिलावटी मिठाई ना खरीदें।
वही जब जांच के बाद ही पता चलता है कि मिठाई मिलावटी है कि सही है तो आखिर आम जनता कैसे जान पाएगी कि मिठाई मिलावटी है या सही है जिस पर सवाल करने पर आधिकारी जवाब देने से बचते नजर आए।
error: Content is protected !!