सिद्धार्थ नगर – आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग की छापामारी कई दुकानों से भरे गए नमूने व्यापारियों में हड़कंप
📅 Published on: August 26, 2023
Kapilvastupost
रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए सिद्धार्थनगर जिले में खाद्य विभाग द्वारा लगातार मिलावटी मिठाइयों की रोकथाम को लेकर छापेमारी की जा रही है।

फिर भी मिलावटी मिठाइयों पर विभाग अंकुश नहीं लग पा रहा है वहीं जिले के नगर पंचायत डुमरियागंज वार्ड नंबर 13 लक्ष्मण नगर स्थित शिवम मिठाई ट्रेडर्स कारखाने पर खाद्य विभाग अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई जहां साफ सफाई न होने पर अधिकारियों द्वारा नाराजगी जताई और मिठाई बनाने में पामुली रिफाइन तेल पाया गया।



