📅 Published on: August 26, 2023
Navrangee Prasad yadav
दिनांक 24 अगस्त को राजधानी नई दिल्ली के आदर्श कला केंद्र कमानी ऑडोटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि किरण बेदी , माननीय जगदंबिका पाल संसद लेखा समितिध्यक्ष तथा एक्टर रामायण शो श्री राहुल गुर्जर ज़ी के द्वारा ग्राम- तेनुहवा,टोला बर्डपुर निवासी श्री बृजेश कुमार धुरिया को काव्य तथा सामाजिक कार्य में किए गए अति उत्कृष्ट कार्य के लिए राजधानी के आदर्श कला केंद्र कमानी ऑडोटोरियम नई दिल्ली में हिंदुस्तान न्यूज़ नेटवर्क में सम्मानित किया गया।जिसके लिए आदिवासी विकास सेवा संस्थान सिद्धार्थ नगर के समस्त पदाधिकारियों एवं (जिलाध्यक्ष) संतोष कुमार गोंड जी के द्बारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद सिद्धार्थ नगर में निवासरत गोंड, धुरिया जनजाति समाज के तरफ से बृजेश कुमार धुरिया जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है साथ ही नवयुवक छात्राओं से अनुरोध भी किया है हर वर्ग के छात्र,छात्रायें अपने जिले का व माता पिता का मान, सम्मान अपने कड़ी मेहनत और लगन से पूरा करने को सफल बनाने का प्रयास करें ताकि भविष्य में वह अपने खुद के दम पर ऊंची स्थान/लक्ष्य को प्राप्त कर सके।