बिस्कोहर – सिकौथा ग्रामीणों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति जताया विरोध

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर जिले के नवसृजित नगर पंचायत बिसकोहर कार्यालय ही कूड़ाघर बना दिये हैं महज नगर पंचायत के पीछे लगभग 30000 हजार की आबादी वाले नगर पंचायत के सभी गंदियों को एकत्रित कर नगर पंचायत के पीछे गिरा रहे हैं जहां सरकार एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन की ओर अग्रसर है साफसफाई जैसी व्यवस्था को लेकर स्वच्छता मिशन अभियान चलाया जा रहा है देश के प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री साफसफाई को लेकर स्वच्छ भारत सुंदर भारत की पहल को लेकर पूरा देश आगे बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ नवसृजित नगर पंचायत बिसकोहर को कूड़ा का एक डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया है जहाँ लोगों को गंदगी व दुर्गंध का शिकार होना पड़ता है जहाँ एक तरफ जेई जैसी संक्रामक बीमारी अपनी पैर फैला रही है तो दूसरी तरफ नगर पंचायतों के गावो मे नालियाँ गंदगी से जा पड़ी है लोगों के दरवाजे के सामने नालियों भटी पड़ी है और सबसे बड़ी दयनीय स्थिति यह है कि जिस मलवे को शहर के बाहर कूड़ाघर बनाकर एकत्रित करना चाहिए लेकिन यहाँ तो खुले मे नगर पंचायत कार्यालय के पीछे ही तीस हजार की आबादी वाले सभी कचड़ो को एकत्रित किया जाता है जहाँ कचड़ो के सड़न से लोग परेशान हैं तो दूसरी तरफ नगर पंचायत पर जाने वाले लोगों को भी दुर्गन्ध का शिकार होना पड़ता है जहाँ आये दिन तरह तरह की बीमारियाँ पैदा होती है तो नवसृजित नगर पंचायत बिसकोहर मे साफसफाई के नाम पर दिखावा साबित होता नजर आ रहा है वही प्यूरिया मे सड़कों पर गंदे पानी का जमावड़ा दिखाई देता है लोगों के दरवाजे के सामने गंदगी का अंबार देखा गया वहीं सिकौथा ग्रामीणों ने नगर पंचायत के खिलाफ कार्यवाही करने की माग किया गया क्यों कि अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा सड़क के बगल भी नगर पंचायत सिकौथा की गंदगी को गिरा दिये है जिससे लोगों का कहना है कि हम लोगों के घर के सामने गिराया गया है हम लोग नगर पंचायत अध्यक्ष से कहा था कि यहाँ कचरा न गिराया जाये लेकिन हम लोगों की बात नहीं सुना गया हम सभी लोगों का कहना है कि यहाँ कचड़ा न गिराया जाये।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post