📅 Published on: September 11, 2023
Kapilvastupost
स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार तमाम दावे कर रही है लेकिन धरातल पर इसकी स्थिति बदहाल बनी हुई है,भले ही सूबे के स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक लगातार अस्पतालो का निरीक्षण कर व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रहे है लेकिन अस्पतालो की बदहाली है की दूर होने का नाम नही ले रही है
जी हा हम बात कर रहे है सिद्धार्थ नगर जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवानी गंज की , करीब पंद्रह वर्ष पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से बना अस्पताल जर्जर हो गया है, जहा न तो पीने के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था है न ही शौचालय की,बिजली के पंखों की जर्जर स्थिति ही व्यवस्था की हाल बयां कर रही है हल्की सी बरसात में पूरे अस्पताल की छत टपकने लगती है,अस्पताल में ना ही किसी बेड की व्यवस्था है न ही दवाओं के रखरखाव का,ऐसे दशा में मरीज अपनी जान जोखिम में डाल कर इलाज के लिए आने हो मजबूर है सही मायने में कहा जाए तो बीमार पड़े इस अस्पताल को बेहतर इलाज की आवश्यकता है इस बारे में जिला अधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि मामला संज्ञान में है अस्पताल भवन जो जर्जर है उसको शीघ्र ठीक कराया जाएगा डॉक्टर व अन्य स्टाफ जो नहीं आ रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बाइट : संजीव रंजन जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर