सिद्धार्थ नगर पुलिस : अपराधियों पर नजर रखेगा त्रिनेत्र एप , नही बचेगा कोई भी अपराधी
जिले 1050 अपराधियों की कुंडली फीड, दोस्तों, रिश्तेदारों का डाटा भी एंट्री।
अरसद खान
सिद्धार्थनगर जिले के अपराधियों पर त्रिनेत्र एप की मदद से पुलिस नजर रखेगी। एप के जरिए अपराधियों की कुंडली बनाई जा रही है। जिले में 1050 अपराधियों का आपराधिक इतिहास अभी तक एप के जरिए ऑनलाइन किया जा चुका है। आगे भी पुलिस की कवायद जारी है।
जिले में इस कार्य की निगरानी के लिए एएसपी सुरेश चन्द्र रावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम में डीसीआरबी प्रभारी सहित छह सिपाहियों को भी शामिल किया गया है। त्रिनेत्र एप की मदद से अपराधी का अपराधिक इतिहास खंगालने के लिए पुलिस को रजिस्ट्रर नहीं पलटने होंगे। कहीं पर भी एप की मदद से किसी भी अपराधी का इतिहास देखा जा सकेगा। अपराधी की फोटो भी अपलोड रहेगी।
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने बताया कि जिले के अपराधियों का डोजियर बनाकर उसे ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। त्रिनेत्र एप पर हर अपराधी का अपराधिक इतिहास ऑनलाइन रहेगा। उन्होंने बताया कि ‘त्रिनेत्र’ के जरिए जरूरत पड़ने पर किसी भी अपराधी के अपराधिक इतिहास को कुछ ही पल में देख जा सकेगा।
जिले में अभी तक 1050 अपराधियों का डाटा अपलोड किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि फीडिंग किये हुए अपराधियों में 195 अभियुक्त ऐसे हैं जो सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं, मग़र ये दूसरे जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे अपराधियों का भी डोजियर तैयार कराकर फीडिंग का कार्य किया जा रहा है। इनमें से जो अभी सक्रिय है, उनका इतिहास खोला जा रहा है, और उन पर पुलिस की कड़ी नजर है।
त्रिनेत्र एप पर प्रदेश भर अपराधियों, उनके साथियों और रिश्तेदारों की जन्म कुंडली फीड रहती है। उन्होंने बताया कि इस एप से पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी एप की मदद से प्रदेश के किसी भी थाना क्षेत्र के अपराधी के बारे में कही भी बैठकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप की मदद से पुलिस को कई आपराधिक मामलों में सफलता मिली है, पूर्व में एसओजी टीम को इसी एप से चोरी के दस वाहनों को बरामद करने में सफलता मिली।इसी एप से चोरी में शामिल जब एक अभियुक्त का डाटा खंगाला गया तो कई सारे चौकाने वाले सुराग हाथ लगे।
उससे पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर दस चोरी के वाहन बरामद किए गए। पकड़े गए अभियुक्त की जब त्रिनेत्र एप पर कुंडली देखी गई तो कई आपराधिक मामले दर्ज पाया गया।इस प्रकार त्रिनेत्र एप आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में बेहद महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।