विधानसभा चुनावों का दौर शुरू होते ही वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी ने किया कई गावों में जनसम्पर्क
एस खान
सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ विधानसभा 302से व शोहरतगढ़ विधानसभा 302 हम आपको बता दे कि 2022 के विधानसभा चुनाव के करीब आते समय को देखते हुए 302 शोहरतगढ़ से वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी ने कई खैरी शीतल प्रसाद,तमकुहवा,इटाहिया, प्रतापपुर,झुंगहवा,गोनहा,पकड़ी,नकथर, रामगढ़वा, नकोलडीह, पन्ना पुर आदि गांवों में जनसंपर्क किया।
प्रत्याशी द्वारा जनसंपर्क के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन भी किया जा रहा है। जो महामारी के प्रति जागरूकता का परिचय भी दे रही है। वीआईपी पार्टी के 302 शोहरतगढ़ प्रत्याशी राम विनेश निषाद का कहना है कि किसानों और विकास के मुद्दे के साथ-साथ हम अच्छी शिक्षा, चिकित्सा,बिजली पानी आदि मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जा रहे है और जनता भी उन्हें प्यार दे रही है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में ऐसा विकास करके दिखायेगे, जो विकास क्षेत्र में आज तक नहीं हुआ है।
जन संपर्क के दौरान कन्हैया निषाद, संजय निषाद, विफई निषाद ,गोविन्द निषाद, अर्जुन निषाद, कन्हैयालाल निषाद, रमेश निषाद, सुभाष साहनी ,जगदीश निषाद, गोली निषाद ,अजय निषाद ,अर्जुन निषाद, महेंद्र प्रताप , राघव सिंह निषाद विवेक निषाद ,अभिनव प्रताप निषाद, भुलई निषाद आदि लोग मौजूद रहे।