दुकानदारो से नकली सोना के बदले असली सोने लेकर ठगी करने वाले अन्तर्जपदीय गिरोह का पर्दाफाश
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़/सिद्धार्थ नगर
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ हरिश्चंद्र के कुशल पर्यवेक्षण में चिल्हिया थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में रविवार को स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु.अ.सं. 14/2022 धारा 406/420 भा.द.वि. से सम्बन्धित अभियुक्तो को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर चिन्हित दुकानदारो से नकली सोना के बदले असली सोने लेकर ठगी करने वाले अन्तर्जपदीय गिरोह का पर्दाफाश चिल्हिया थाने की पुलिस द्वारा किया गया ।
उल्लेखनीय है कि वादी मुकदमा राममिलन वर्मा पुत्र पारसनाथ वर्मा साकिन कटया थाना चिल्हिया सि0नगर के लिखित तहरीर पर मु.अ.सं. 14/2022 धारा 406/420 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना वरिष वरिष्ठ उ0नि0 नन्दा प्रसाद द्वारा की जा रही है । फर्द बरामदगी के आधार पर धारा 411 भा.द.वि. की बढोत्तरी कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम राजकुमार वर्मा पुत्र भरत वर्मा साकिन चौमुखा थाना लार जनपद देवरिया का है अभियुक्त।
गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार वर्मा का आपराधिक इतिहास मु.अ.सं. 14/2022 धारा 406/420/411 भा.द.वि. थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर,मु.अ.सं. 130/2020 धारा 406/420/411 भा.द.वि. थाना भलुवनी जनपद देवरिया।इस दौरानगिरफ्तार करने वाले टीम वरिष्ठ उ0नि0 नन्दा प्रसाद ,का0 दुर्गेश कुमार मिश्रा, महिला आरक्षी कौशल्या मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।