कर्नाटक में हिजाब विवाद – हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं को स्कूल प्रशासन ने दी एन्ट्री

हमारा देश एक गुलदस्ते की तरह है जहाँ बहुत सारे धर्म सैकड़ों रीती रिवाज तरह की संस्कृतियाँ है कोई कोई घूंघट काढ़ के चले या हिजाब या नकाब पहन कर स्त्री की मान्यता एक जेवर की तरह है उसका मान सम्मान उसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है | किसी के रीती रिवाज उसकी संस्कृति खान पान और भाषा को लेकर सम्मान होना चाहिए |

सुहेल सिद्दीकी

विशेष संवाददाता

उडुपी, : कर्नाटक के उडुपी में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर चल रहा विवाद अब थम गया है। कई दिनों के विरोध के बाद अब हिजाब पहनकर कालेज आने वाली छात्राओं को क्लास में एंट्री दे दी गई है। हालांकि, इन छात्राओं को अलग क्लास में बैठा जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसटी सिद्दलिंगप्पा ने कहा, कुंडापुरा में स्थिति नियंत्रण में है, और छात्रों को हिजाब पहने हुए भी कालेज परिसर में आने की अनुमति दी जा रही है। कुंडापुर में कानून-व्यवस्था की कोई विपरीत स्थिति नहीं है।

दरअसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसटी सिद्दलिंगप्पा ने बताया कि, पुलिस ने कालेज के बाहर हथियार लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 लोग बचकर भाग निकले। हथियार लेकर पकड़े गए लोगों की पहचान अब्दुल मजीद और रजब के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, दोनों आरोपी कुंडापुर के पास गांव गंगोली के रहने वाले हैं। पांच व्यक्ति ‘घातक हथियार’ ले जा रहे थे, और उनमें से तीन मौके से भागने में सफल रहे। कुंडापुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

सिद्धलिंगप्पा ने कहा, प्री-यूनिवर्सिटी शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें कहा गया है कि छात्र केवल स्कूल प्रशासन द्वारा यूनिफार्म पहन सकते हैं, और कालेज में किसी भी अन्य धार्मिक प्रथाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बता दें कि, कर्नाटक में हिजाब पहनने पर विवाद की शुरुआत उडुपी जिले के सरकारी पीयू कालेज में मुस्लिम समुदाय की 6 छात्राओं को हिजाब पहनने पर कक्षाओं में प्रवेश न करने देने से हुआ था। इसके चलते हिजाब पहनने वाली छात्राओं को आनलाइन क्लास का विकल्प अपनाने को कहा गया था।

छात्राओ ने कालेज के फैसले को मानने से इनकार कर दिया था और हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका भी दायर की है। इसके साथ ही छात्राओं ने इस फैसले के विराध में कक्षाओं का बहिष्कार कर रखा था। उडुपी के इसी कॉलेज से उठा हिजाब विवाद पूरे राज्य में फैल गया है। कर्नाटक हाईकोर्ट 8 फरवरी को हिजाब पर लगाई गई याचिका की सुनवाई करेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
16:31