ब स पा छोड़ आर एल डी का दामन थामा बने जिलाध्यक्ष


मो अमान
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे पर शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सजाउद्दीन उर्फ अन्नू व वरिष्ठ नेता अकील अहमद उर्फ मुन्नू का भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष सजाउद्दीन ने कहा कि किसान आंदोलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में रालोद के आंदोलन को देखते हुए हमने बसपा को छोड़कर रालोद में शामिल होने का फैसला किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।बसपा छोड़कर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की मौजूदगी में रालोद में शामिल हुए अकील अहमद मुन्नू ने कहा कि बसपा धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है।भाजपा सरकार के जनविरोधी वह किसान विरोधी नीतियों से आजिज आकर प्रदेश की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन सरकार बनाने जा रही है।इस दौरान आगामी 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को तुलसियापुर चौराहे पर भव्य रुप से मनाया जाएगा।इस मौके पर मुश्ताक अहमद, नौशाद आलम,
शमसुल्लाह,मसूद आलम,अफसाज आलम, इम्तियाज आलम, तुफैल अहमद, नसरुद्दीन,वसीम अहमद, महबूब आलम, शाहिद,कामता, राजाराम,राम अवतार आदि मौजूद थे।
बताते चलें कि अभी हाल ही में बढ़नी के चर्चित नेता अकील भाई और सजाउद्दीन उर्फ अन्नू ने ब स पा को अलविदा कर दिया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post