अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर में हिमस्खलन, चपेट में आए सेना के सात जवान, खोजबीन में लगाई गई विशेष टीमें
सुहेल सिद्दीकी
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली – अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कामेंग सेक्टर (Kameng Sector) के ऊंचाई वाले इलाके में हुए एक हिम स्खलन की चपेट में सात भारतीय चपेट में आ गए हैं। सभी सात जवान एक गश्ती दल का हिस्सा थे। भारतीय सेना (Indian Army) ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि इन जवानों की खोजबीन और बचाव का काम जारी है। बचाव अभियान में विशेष टीमों को एयरलिफ्ट किया गया है। इलाके में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी देखी जा रही हैं।
भारतीय सेना ने कहा कि सभी जवान छह फरवरी से वहां फंसे हुए हैं। अरुणाचल प्रदेश आमतौर पर पश्चिम में कामेंग क्षेत्र और बाकी हिस्सों में विभाजित है। मालूम हो कि भारतीय सेना की पूर्वी कमान के पास सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश समेत 1,346 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है। इस कमान में तीन कोर शामिल हैं। 33वीं कोर सिक्किम, चौथी कोर कामेंग सेक्टर और तीसरी कोर शेष अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा की जिम्मेदारी को संभालती है।
इसी इलाके में सरकार के आदेश के बाद देश का सीमा सड़क संगठन सड़क निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। मालूम हो कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में रविवार को देर रात भूकंप के तगड़े झटके भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी ने बताया कि रविवार को रात करीब 10.59 बजे अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के पांगिन क्षेत्र (Pangin Area) में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 दर्ज की गई।