कांग्रेस प्रत्याशी हाजी खुर्शीद ने मुंबई में अपने विधानसभा के लोगों से मुलाकात कर माँगा समर्थन
एस खान
तेज तर्रार युवा नेता अरशद खुर्शीद कांग्रेस पार्टी से इटवा विधा सभा सीट से प्रत्याशी हैं वह अपने विधान सभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर चुनाव में जिताने की अपील की | खुर्शीद का मुंबई दौरे में लगभग आधा दर्जन कार्यक्रम लगे | खुर्शीद का शनीचर शाम 7 बजे मुंब्रा कैसा, शिबली नगर आजमी हाल मुम्बरा इलाके में भव्य स्वागत किया गया | इटवा विधान सभा क्षेत्र के हजारों कामगार मुंबई में रोजी रोटी कमाने के लिए रहते हैं उनका यह दौरा 3 मार्च को होने वाले चुनाव के मद्देनजर बहुत अहम् माना जा रहा है
मुंबई में लोगों से मुलाकात के दौरान अरशद ने कांग्रेस पार्टी शासन के दौरान कानून व्यवस्था और आम आदमी की खुशहाली व इंद्रा आवास , खाद्य गारंटी योजना , नरेगा जैसे दस करोड़ से अधिक लोगों को गाँव में ही काम देकर रोजी रोटी से जोड़ने का काम किया है वर्तमान परिवेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत बनाये जनता |
वर्तमान सरकार किसान विरोधी है उन्होंने इलाके के लोगों से मतदान में हिस्सा लेने के लिए भी कहा उन्होंने कहा की मौजूदा बी जे पी सरकार व्यापारियों की सरकार है जो व्यापारी हितों के लिए मंहगाई लगातार बढ़ा रही है किसानों नौजवानों की कोई बात नहीं करती देश की आधी आबादी दुखी है चुनाव जीतने के लिए नफरत की राजनीति करती है | उसके पास देश चलाने की कोई पालिसी नहीं है |