अज्ञात कारणों से लगी आग पान की टंकी में रखा सारा सामान जला
मानव अधिकार परिवार के नगर अध्यक्ष दीपक कौशल , नेता रवि अग्रवाल ने प्रशासन से शीघ्र मदद की अपील की
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़। नगर पंचायत स्थित शोहरतगढ़-बढनी मार्ग पर सरकारी बियर की दुकान के बगल एक पान की गुमटी में शनिवार रात में अज्ञात कारण से आग लग गई । जिससे गुमटी में रखें समान जलकर नष्ट हो गए।
शोहरतगढ़ कस्बे के विष्णु निवासी की पान की गुमटी बियर की दुकान के बगल चलता है। रोज की तरह शनिवार को रात 9 बजे पान की गुमटी को बन्द कर घर चला आया था । रात करीब लगभग 12 बजे अज्ञात कारण से पान गुमटी में आग लग गई। आग लगा देखकर गस्त कर रहे पुलिस वालों ने परिवार को सुचना दी और मिलकर बड़ी मशक्कत से आग को बुझाया गया। लेकिन तबतक गुमटी में रखे समान पूरी तरह से जल गया। गुमटी जल जाने की जानकारी होने पर दुकानदार विष्णु ने कुछ लोगो के विरुद्ध नामजद आरोप लगया हैं। रविवार को शोहरतगढ़ थाने में तहरीर देकर करवाई की मांग किया है।https://kapilvastupost.in/news-update/1373
बताया जाता है कि शनिवार रात लगभग 9 बजे तीन चार लड़के सफ़ेद रंग की वैगन आर गाड़ी से उतरे और बियर की दूकान पर कुछ खरीदने लगे इसी बीच दूकानदार से कहा सुनी हो गयी मौके पर तीन चार लोकल दुकानदार ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया गया रात में वह लोग आये और गुस्से में विष्णु की पान की टंकी को जला दिया |