मानव सेवा संस्थान “सेवा” के ग्रामीण वालंटियर को मिला भटका नेपाली किशोर नेपाल पुलिस को सौंपा

एस खान

बढ़नी / सिद्धार्थ नगर

 मानव सेवा संस्थान ‘सेवा’ द्वारा गांवों में संचालित वैकल्पिक केंद्र के वालंटियर पुजारी प्रसाद यादव (मिश्रौलिया) को आज मध्यान्ह एक 14 वर्षीय नेपाली बालक बेवारिस अवस्था मे मिला। समीप के त्रिलोकपुर-सतनी गांव के निकट मिले उक्त नेपाली बालक से उन्होंने बातचीत किया तो पता चला कि वह काठमांडू में रहकर पढता था। एक माह पूर्व वो फल की गाड़ी में बैठकर चालक के साथ चला आया था । अब वह काठमांडू लौटना चाह रहा है।

भटक कर भारत आये उक्त नेपाली बालक को लेकर पुजारी यादव बढनी स्थित सेवा के आफिस पहुचे और मामले की जानकारी दी।शाखा प्रभारी गोमा बीसी व वालंटियर्स ने बच्चे से पूछताछ की

परिजनों व ठिकाने का पता चला।उन्होंने एसएसबी इंचार्ज चेतराम को बच्चे के बावत जानकारी दी।एएचटीयू यूनिट के भी पूछताछ करने के बाद बच्चे के परिजनों को सूचना देते हुए एसएसबी व सेवा ने उसे नेपाल (कृष्णनगर) प्रहरी को सौंप दिया गया।

परिजनों ने कालीमाटी, काठमाण्डौ महानगरीय प्रहरी में बच्चे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।उक्त किशोर प्रदेश नंबर 3 के नुवाकोट जिले के नपा बेलकोट गदी-5, दुइ पीपल गांव का निवासी है।वह काठमांडू कक्षा 6 में पड़ता है।

सेवा के ग्रामीण वैकल्पिक केंद्र के सक्रियता की प्रशंसा की जा रही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post