AIMIM प्रत्याशी इरफ़ान मलिक का विधान सभा में पहली बार आने पर हुवा जोरदार स्वागत
निज़ाम अंसारी / एस खान
डुमरियागंज / सिद्धार्थनगर
पूर्व विधायक व मंत्री मलिक कमाल युसूफ के बेटे द्वारा पिछले दिनों दिल्ली में AIMIM मुखिया ओवैसी की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन करते हुवे डुमरियागंज विधानसभा से प्रत्याशी की भी घोषण होने के बाद शनिवार को विधानसभा डुमरियागंज में प्रथम आगमन पर इरफ़ान मालिक का पूरे विधान सभा के प्रमुख चौराहों एवं कस्बों में उनका स्वागत कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जबरदस्त अंदाज में किया |
इस दौरान इरफ़ान मलिक ने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव ।
उतरौला से प्रत्याशी डॉक्टर मन्नान ने कहा की एक नेता योगी जी थे जो पार्लियामेंट में रो रो कर सिक्योरिटी की मांग कर रहे थे और एक नेता ओवैसी है जिसने Z+ सिक्योरिटी को लेने से मना कर दिया
प्रदेश की योगी सरकार में भ्रष्ट्राचार व महंगाई चरम पर है। गरीब,मजदूर,व्यापारी हर वर्ग परेशान है । रोजगार देने और अच्छे दिन लाने का झूठा वादा करने वाली भाजपा सरकार को परास्त करने व मूंह तोड़ जवाब देने का दम सिर्फ और सिर्फ मजलिस ही है । प्रदेश की जनता योगी सरकार से त्रस्त हो चुकी है,बदलाव चाहती है।
आगामी विधान सभा चुनाव में प्रदेश कि जनता झूठा वादा करने वाली सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी। प्रदेश की जनता आगामी विधान सभा चुनाव में ऐमिम सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी | डुमरियागंज कस्बे में पहुँचने पर मलिक कमाल के उत्सहित समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत करते हुए जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान इरफान सुहेल धनखरपुर मास्टर सुरेंद्र पांडे पप्पू पांडे बबलू मलिक फरहान खान इरफान शाह वहीद अहमद महफूज अहमद अखिलेश अग्रहरि राहुल दुबे दिनेश गौतम रवि शर्मा निसार अली जिलाध्यक्ष और तमाम साथी सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।