शार्ट सर्किट से दुकान मे लगी आग सामान हुआ जल कर खाक , प्रशासन से मदद की गुहार
निज़ाम जिलानी
ककरहवा (सिद्धार्थनगर )
मोहना थाना स्थिति ककरहवा मे शनिवार की रात शार्ट सर्किट की वजह से कमलेश कनौजिया के दुकान मे आग लग गई। आग लगने से दुकान मे रखा हुआ कॉस्मेटिक सामान पूरा जल कर खाक हो गया आग लगने पर शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग मिलकर किसी प्रकार से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान मे रखा सारा सामान जल चूका था। आग की चपेट मे आने से करीब एक लाख रूपए का सामान जल के नष्ट हो गया है। कस्बा निवासी कमलेश कनौजिया अपने ही मकान मे कॉस्मेटिक की दुकान चलाते है जिनके घर का भारण पोषण होता था। दुकान के मालिक कमलेश ने बताया की हाल ही मे साठ हजार का सामान दुकान मे लगाया था । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय ने जिलाधिकारी से मुवावजा दिलाने की मांग की है।