सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने लता मंगेशकर की याद में बालू पर प्रतिमा बनाकर दी श्रधांजलि

सुहेल सिद्दीकी

विशेष संवाददाता

बिहार – स्वर कोकिला व भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर दूसरे दिन भी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर से सटे सरयू नदी के किनारे जिले के जाने-माने सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने लता मंगेशकर की याद में बालू पर उनकी प्रतिमा को आकार देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने बालू से स्वर्गीय लता मंगेशकर की फोटो बनाई है, जिसको देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं और श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं।

विदित हो कि अशोक कुमार बिहार के जाने-माने सैंड कलाकार हैं। मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना हो या देश के जाने माने राजनेता या कलाकार की फोटो बालू पर बनाना उनका शौक है। उनकी इस कलाकृति को देखने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। वही संध्या नगरपालिका चौक पर स्वर्गीय लता मंगेशकर की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के कई लोगों ने माल्यार्पण किया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post