नामांकन के चौथे दिन सैय्यदा खातून , विजय पासवान समेत छः प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल
कपिलवस्तु से विजय पासवान, बाँसी से किरन शुक्ला, जय प्रताप सिंह, आरएस पाण्डेय, इटवा से हरिशंकर सिंह, डुमरियागंज सैय्यदा ख़ातून ने किया नामांकन। 42 पर्चों की हुई बिक्री।
अरशद खान
सिद्धार्थनगर। जनपद की अलग अलग विधानसभा से नामांकन के चौथे दिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के चौथे दिन डुमरियागंज, बाँसी, कपिलवस्तु से अलग अलग पार्टियों के कुल छः प्रत्याशियों ने अपने नामांकन है। तो कपिलवस्तु विधानसभा के लिए 18सेट पर्चे की बिक्री हुई है। तो बाँसी विधानसभा के लिए 9 पर्चे की बिक्री हुई तो डुमरियागंज विधानसभा के लिए पाँच पर्चे खरीदे गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्र 302 शोहरतगढ़ से अपना दल एस 02 सेट, समाजवादी पार्टी 02 सेट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 03 सेट, विकासशील इंसान पार्टी 02 सेट, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 01 सेट, सुभासपा 02 सेट, निर्दल 03 सेट पर्चे की विक्री हुई। तो विधानसभा क्षेत्र-303 कपिलवस्तु (अ0जा0) से विजय पासवान समाजवादी पार्टी द्वारा 02 सेट में नामांकन दाखिल किया गया। इसके अलावा निर्दल 03 सेट पर्चे की विक्री हुई। विधानसभा क्षेत्र 304 बांसी से जयप्रताप सिंह भाजपा 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। वही राधेश्याम बहुजन समाज पार्टी 01 सेट तो किरन शुक्ला, काग्रेंस से 01 सेट में नामांकन दाखिल किया।
इसके अलावा भारतीय एकलब्य पार्टी 01 सेट, समाजवादी पार्टी 05 सेट, अम्बेडकर किसान पार्टी 01 सेट, काग्रेंस 02 सेट, निर्दल 01 सेट में पर्चे की विक्री हुई। तो
विधानसभा क्षेत्र 305 इटवा से हरिशंकर सिंह ने बहुजन समाज पार्टी से 02 सेट में नामांकन किया। वही विधानसभा क्षेत्र 306 डुमरियागंज से सैययदा खतून ने समाजवादी पार्टी 01 सेट में नामांकन किया। और ए.आई.एम.आई.एम. 03 सेट, आम आदमी पार्टी 01 सेट, निर्देल 01 सेट पर्चे की विक्री हुई।