गौरा बाज़ार – अलीदापुर चौपाल कार्यक्रम के दौरान समर्थकों ने बाइक रैली निकालकर विधायक विनय वर्मा का किया जोरदार स्वागत

nizam ansari 

“गांव की समस्या गांव में समाधान” के तहत शोहरतगढ़ विधानसभा के विकास खण्ड बर्डपुर के ग्राम पंचायत परसा मुतालिका अलीदापुर, टोला सिसहनिया में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक जुलफेकार उर्फ बब्बू व दिलशाद रहें। गांव के सैकड़ों युवाओं के साथ बाईक रैली में शामिल होते हुए पूरे जोश उत्साह के साथ शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से विधायक विनय वर्मा का भव्य स्वागत-अभिनंदन किया।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा गांव में पहुंचकर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उसका निदान किया। वहीं विधायक विनय वर्मा ने फोन से वार्ता कर गांव की समस्या के बारे मे बीडीओ सुरेश कुमार को अवगत कराया गांव के जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया। इस दौरान काफी संख्या में आये हुए ग्रामीणों से भी उनकी समस्याओं को सुना एवं उसका तत्काल निदान हेतु उचित पहल किया।

चौपाल कार्यक्रम के दौरान अब्दुल अजीज, मो0 ताहिर, असलम खान, नौशाद अहमद, शफ़ीक़ अहमद, दिलशाद अहमद, ज़ुल्फ़िकार बब्लू, इमरान अहमद, अनिल यादव, परवेज आलम, इनामुल्लाह, अरशद अहमद, अब्दुल मसूद, अहद साहब, आरिफ प्रधान जमुहंवा, इकरार अहमद, फैयाज समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post