Skip to contentkapilvastupost
थानाक्षेत्र शोहरतगढ़ अन्तर्गत शोहरतगढ़़-पकड़ी मार्ग पर धनगढ़िया चौराहे पर दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने से भिड़ंत हो गयी, जिसमें बाइक सवार चालक चोटिल हो गयें।
सूचना के अनुसार बैदौली निवासी 25 बर्षीय चन्द्रशेखर पुत्र राम किशोर एवं पकड़ी निवासी 19 बर्षीय केशव नन्द चौधरी पुत्र रमेश चौधरी धनगढ़िया चौराहे के समीप टक्कर हो गयी।
दोनों बाइक टक्कर से दोनों युवा चोटिल हो गयें। राहगीरों एवं ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़़ पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के उपरांत इमेरजेंसी में मौजूद डाक्टर एस0के0भारती ने बताया कि दोनों युवाओं चन्द्रशेखर और केशव नन्द चौधरी की गम्भीर अवस्था होने के कारण जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।
error: Content is protected !!