शोहरतगढ़ विधानसभा – जनता के चहेते चेहरे गायब वोटर असमंजस में , बाहरी बनाम लोकल पर होगा चुनाव

democrate

शोहरतगढ़ विधान सभा में राजनितिक गहमा गहमी चालू है कभी पार्टी को चुनने की दिक्कत तो कभी नेता चुनने की जनता को बेसबरी से इन्तेजार था जो पूरा नहीं हुवा न पार्टी और न ही वोटरों के चहेते नेता अब दोनों ही इस विधान सभा से गायब है जनता जिन चेहरों को अपने नेता के रूप में देखना चाहती थी वह ज़मील सिद्दीकी , अमर सिंह और उग्रसेन सिंह के नाम पर नजरें गडाए हुवे थीं |

पार्टी के अपने फैसलों की वजह से यह चेहरे विधानसभा से गायब होते जा रहे हैं कोई करिश्मा ही जनता के चेहरों को ला सकती है | विधान सभा की जनता अपने विधायक को अपने ही विधान सभा क्षेत्र से  ही पसंद करती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया | विधानसभा की जनता के पास उनके विधानसभा से सिर्फ दो चेहरे हैं पहला डॉ मो सरफ़राज़ अंसारी का और दूसरा रविंदर प्रताप सिंह का

जनता दो राहे पर

जैसा कि विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख चेहरे गायब हैं चाहे वो भारतीय जनता पार्टी से सिद्धार्थ चौधरी या गोविन्द माधव हो | समाजवादी पार्टी से ज़मील सिद्दीकी या उग्रसेन सिंह और वर्तमान विधायक चौधरी अमरसिंह | जनता इन्हीं चेहरों में अपना विधायक देख रही थी लेकिन गठबंधन की मजबूरियों के कारण भारतीय जनता पार्टी और अपना दल सोनेलाल गठबंधन से शोहरतगढ़ की सीट अपना दल के खाते में चली गयी और अपना दल ने अपना प्रत्याशी विनय वर्मा के नाम की घोषणा कर दी है जो बाहरी प्रत्याशी हैं |

वहीँ समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन के तहत यह सीट राजभर के खाते में चली गयी जिसके उम्मीदवार प्रेमचंद कश्यप ने नामांकन कर दिया है जो बाहरी प्रत्याशी हैं | प्रदेश की राजनीति में दो खिलाडी पार्टियाँ समाजवादी पार्टी और बी जे पी के बाहरी प्रत्याशियों पर जनता कहाँ तक भरोषा करती है यह समय बताएगा |

विधान सभा क्षेत्र में जनता के बीच जो सुगबुगाहट है प्रत्याशियों को लेकर उससे आसानी से समझा जा सकता है कि जनता अपने विधासभा क्षेत्र की ही अगुवाई पसंद करती है पिछले एक महीने से प्रत्याशियों पर जनता निगाह लगाये बैठी थी लेकिन उन्हें निराशा और हताशा ही हाथ लगी |

अब बाकी बचे तीन स्थानीय विधानसभा से विधायक उम्मीदवार डॉ मो सरफ़राज़ अंसारी और रविंदर प्रताप चौधरी व राधा रमण इन्हीं दो चेहरों में जनता अपना विकल्प ढूँढने की कोशिश करेगी |

आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी डॉ मो सरफ़राज़ अंसारी –

सरफ़राज़ 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कई वर्षों से अपनी तैय्यारी कर चुके हैं इसके लिए उन्होंने अपने प्रोफेशन को अपना आधार बनाया और आम जनता के बीच पहुँच का आसान रास्ता विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों और गाँव में फ्री मेडिकल कैम्प लगाकर जनप्रतिनिधि और आम जनता के बीच अपनी स्थित को मजबूत करते हुवे जुड़े रहे और उनके स्वर्गीय पिता जी का पचास वर्षों के सेवा के दौरान उनसे जुड़े क्षेत्र के हर अमीर गरीब तक पहुँच उनके बीच अपना नाम बनाये रखा

कांग्रेस प्रत्याशी रविंदर प्रताप चौधरी –

पूर्व विधायक पप्पू चौधरी 2012 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं लगभग 19 हजार वोट प्राप्त हुवे |

2017 का विधान सभा चुनाव उन्होंने आर एल डी से लड़ा था और लगभग 8500 वोट मिले थे |       

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post