हरे वृक्षों का कटान जोरों पर , परमिट 3 पेड़ का काटते हैं तेरह साहब की मेहरबानी

वन रक्षकों की ड्यूटी का क्या मतलब ?

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। नौगढ़ रेंज के ककरहवा परिक्षेत्र में इन दिनों हरे वृक्षों का कटान जोरो पर है। ऐसा ही एक ताजा मामला ककरहवा से सटे गांव रम भरिया का प्रकाश में आया है। गांव के पश्चिम तरफ भट्टे से पहले खड़ंजे के बगल में दो बार मे तीन-तीन वृक्षों का परमिट करवाकर लगभग 15 हरे आम के वृहत वृहत वृक्ष काट लिए गए। यह कोई नया मामला नही इस क्षेत्र में अक्सर इन दिनों इसी तरह से वृक्षो का कटान बढ़ गया है। इस सम्बंध में वन रक्षक शैलेन्द्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया तीन तीन पेड़ो का काटने का परमिट था।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post