भीषण आंधी में पोल टूटने से विद्यालय की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त

अरशद खान

सिद्धार्थनगर – विकास क्षेत्र बर्डपुर के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में बीते 3/4 फरवरी की रात में आए भीषण आंधी पानी और बर्फबारी के दौरान चहारदिवारी के अंदर लगे कई  यूकेलिप्टस के पेड़ बिजली के तार पर गिर गए जिससे दो विद्युत पोल तार समेत जमीदोज हो गए, और विद्यालय की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बंद हो गई। और विद्युत विभाग द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण विधान सभा निर्वाचन के दौरान मतदान कर्मियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

 प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने बताया कि प्रायः भीषण आंधी व पानी के दौरान विद्यालय का कोई न कोई पेड़ अक्सर टूट कर जमीदोज हो जाता है और विद्यालय भवन व चाहरदीवारी को भी नुकसान पहुंचता रहता है।

इस बार 3/4 फरवरी की रात में आए भीषण आंधी पानी में यूकेलिप्टस का एक पेड़ विद्यालय के शौचालय के पास दूर खेत में जा गिरा तथा दूसरा पेड़ विद्युत तार पर गिरा जिससे दो विद्युत खंभे टूट कर जमींदीज हो गए और विद्यालय की विद्युत व्यवस्था बंद हो गई। पेड़ों को लंबाई अधिक होने के कारण आंधी पानी में अक्सर कोई न कोई यूकेलिप्टस के पेड़ टूट जाया करते हैं।

विद्यालय के पेड़ों के गिरने से हो रहे नुकसान को देखते हुए प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर उक्त यूकेलिप्टस के पेड़ों को कटाकर उसके स्थान पर दूसरा पेड़ लगाने के अनुमति का अनुरोध किया।

बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने नियमानुसार प्रबंध समिति की बैठक कर पेड़ो को कटाने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिया। साथ ही विधान सभा निर्वाचन को देखते हुए विद्युत विभाग से सम्पर्क कर विद्युत व्यवस्था शीघ्र बहाल कराने का निर्देश दिया है।

श्री कलीमुल्लाह ने बताया कि प्रधान एवं विद्युत विभाग को अवगत कराने के बाद भी अभी तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं की गई है, जिससे  विद्यालय खुलने पर छात्र छात्राओं समेत मतदान के दिन मतदान कर्मियों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ सकता है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post