पूर्वोत्तर रेलवे के बढ़नी स्टेशन का डीआर एम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया , जनप्रतिनिधियों ने सुबह के समय ट्रेन चलाने की मांग
मनोहर प्रसाद
बढ़नी (सिध्दार्थनगर) पूर्वोत्तर रेलवे के बढ़नी स्टेशन का डीआर एम ने शुक्रवार को निरीक्षण करते हुए रेल परिचालन सबन्धी रेलवे स्टेशन अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया।
प्राप्त खबरो के अनुसार शुक्रवार कोपूर्वोत्तर रेलवे के डीआर एम मोनिका अग्निहोत्री ने आकर विंडी ट्रैलिंग करने के उपरांत रेलवे स्टेशन बढ़नी पटेल फार्म संख्या एक पर यात्रियो हेतु पेयजल व केविन आदि का निरीक्षण करते हुए संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामनरेश उपाध्याय ने डीआर एम को पुष्पगुच्छ भेट किया तथा व्यापारी नेता प्रदीप कमलापुरी ने कोविड के पर्व बढनी से गोरखपुर तक चलने वाली डेमे ट्रेन को पुनः चलाये जाने की मांग की। इस अवसर पर बढ़नी रेलवे स्टेशन के अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।