Skip to content———————————————
इसरार हुसैन / शोहरतगढ़़
क्षेत्र के नेपाल बार्डर से सटे खुनुवां कस्बा के व्यापारियों द्वारा विधायक विनय वर्मा को तहरीर देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।
व्यापारियों ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा सीमा पर हो रही तस्करी में एसएसबी जवानों की भूमिका से नाराजगी जतायीं।
क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा के आवास और कैम्प कार्यालय सिद्धार्थनगर पहुंच कर खुनूवां के व्यापारियों ने अपनी व्यथा बताते हुए उन्हें पत्र भी दियें।
व्यापारियों द्वारा बताया गया नेपाल बॉर्डर पर तैनात
एसएसबी द्वारा स्थानीय व्यापारियों को बीज एवं खाद्य के निजी उपयोग के आवागमन को अवरुद्ध करने तथा अवैध रुप से खाद्य पदार्थों की तस्करी में एसएसबी के जवानों की संलिप्तता का जिक्र करते हुए उस के निराकरण की मांग किए।
विधायक ने उक्त शिकायत व समस्याओं को संज्ञान में लेकर जल्द ही व्यापारियों के हित में आवश्यक पहल करने के लिए सभी को आश्वस्त किया।
इस मौके पर व्यापारीगण सिद्धू, रामपाल गुप्ता, देवेंद्र चौधरी, विंध्याचल गिरी, पिंटू, गोरख गुप्ता, बद्रीनाथ, संतोष कुमार, आदि लोग शामिल रहें।
error: Content is protected !!