📅 Published on: November 10, 2023
kapilvastupost
दीपावली के मौके पर बुधवार को बढ़नी ब्लाक के मीडियाकर्मियों से मिलकर विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा द्वारा कपड़े एवं मिष्ठान देकर शुभकामना दी।
बीते बुधवार को नगर पंचायत बढ़नी स्थित पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बढ़नी ब्लाक के पत्रकारों और मीडिया से जुड़े लोगों से भेंटकर उनका हाल-चाल जाना।
कार्यक्रम में बात-चीत के दौरान विधायक ने पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों की निगरानी मीडिया से जुड़े लोग करते रहे हैं, काम में कोई कोताही या शिथिलता हो तो उसकी शिकायत अवश्य करें।
जिससे कि क्षेत्र में विकास कार्यों का मानक पूरा हो सके। बढ़नी ब्लाक के वरिष्ठ पत्रकार अजय प्रताप गुप्त ने विधायक को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए बढ़नी में मीडिया हाउस बनवाने की पुरजोर मांग की।
जिस पर विधायक विनय वर्मा ने विधायक निधि के 25 लाख रुपये से मीडिया हाउस बनवाने का वादा किया और सभी को उपहार व दीपावली की शुभकामना दी।
इस मौके पर पत्रकार डा0 राजन उपाध्याय ने कहा कि इंडो-नेपाल का सीमावर्ती ब्लाक होने के कारण बढ़नी में मीडिया हाउस की नितांत आवश्यकता है, जहां पर एकत्र होकर मीडियाकर्मी नवोन्मेषी व रचनात्मक कार्य कर सकते हैं।
इस अवसर पर डा0 दिनेश पाण्डेय, उदय श्रीवास्तव (राजन), शम्भू त्रिपाठी, विकास सिंह, रवि शुक्ला, रमेश शुक्ला, पवन पाठक, विंध्याचल पाठक, मनोहर, नंदलाल आजाद, चंदालाल, पवन यादव, सलमान हिंदी आदि पत्रकार व मीडियाकर्मी मौजूद रहें।