शोहरतगढ़ – सरसों की पेराई करते समय मशीन में फंसा किशोर का हाथ, परिवार के एकलौते बेटे की मौत

—————————————

विजय यादव
खुनुवां/शोहरतगढ़़

थानाक्षेत्र शोहरतगढ़़ के डोहरिया खुर्द गांव निवासी कक्षा 6 के छात्र की तेल पेराई करने वाली मशीन में बुधवार शाम हाथ फंस जाने के कारण मौत हो गयी।

छात्र की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र की मौत के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्षेत्र के डोहरिया खुर्द गांव निवासी राज विश्वकर्मा (15) पुत्र राजू बुधवार शाम क्षेत्र के ही बगहवा चौराहा पर स्थित तेल मिल पर सरसों पेराने अपने दो दोस्तों के साथ गया था।

नंबर आने पर वह तेल मिल में अपना सरसों पेरने के लिए डाला, अंतिम दौर में तेल निकलने की वजह से सरसों की खली कड़ी हो जाने से नहीं गिर रही थी।

इससे राज अपने दाहिने हाथ से स्पेलर से खलो को निकालने लगा, दाहिने हाथ में स्टील का चुल्ला पहने हुआ था। दाहिने हाथ का चुल्ला स्पेलर के नट बोल्ट में फंस गया।

उसके शोर करने पर जब तक मशीन बंद की गयीं, तब तक उसका दाहिना हाथ बुरी तरह से टूट गया और यह बेहोश हो गया। जानकारी होने पर मिल मालिक ने वहां मौजूद लोगों की मदद से इलाज के लिए शोहरतगढ़ सीएचसी पहुंचाया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने की वजह से उसे मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयीं।

जिला अस्पताल में मौत होने पर सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारण पूरे गांव में गम का माहौल है।

राज तीन बहनों रेखा, मधु व चांदनी में अकेला छोटा भाई था। बड़ी बहन रेखा की शादी हो गयीं है और दो बहनें शादी योग्य हैं। राज विश्वकर्मा लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर तिवारी में कक्षा 6 का विद्यार्थी था।

पिता राजू विश्वकर्मा रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करने आठ दिन पूर्व ही घर से पंजाब गये थे कि तभी इसी बीच घटना हो गयीं। थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक के बाबा ने तहरीर दी है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post