Skip to content
मो अमान
विधान सभा मे तेज हुई प्रत्याशियो की रफ्तार शोहरतगढ विधान सभा का चुनाव बड़ा ही रोचक हो गया है। जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है,वैसे वैसे प्रत्याशियो की मुश्किले बढती जा रही है।
जिले के सबसे ज्यादा प्रत्याशी की संख्या शोहरतगढ विधान सभा मे ही था। हालांकि भारत निर्वाचन आयोग ने त्रुटिपूर्ण नामांकन होने के कारण सात प्रत्याशियो के नामांकन खारिज कर दिये।जिससे अब शोहरतगढ विधान सभा मे कुल 13 प्रत्याशी मैदान मे है। भाजपा समर्थित अपना दल से प्रत्याशी विनय वर्मा सपा समर्थित सुभासपा के प्रत्याशी प्रेम चन्द कश्यप काग्रेस से पूर्व विधायक रह चुके रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी वसपा से राधारमण त्रिपाठी असपा से अपना दल से विधायक रहे चौधरी अमर सिंह सहित मैदान मे उतरे सभी प्रत्याशी क्षेत्र की जनता को रिझाने मे लग गये।
लेकिन जनता के चुप्पी से सभी प्रत्याशियो मे असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि किसका पलडा भारी है अपने अपने आकलन से सभी लोग चुनाव जीत रहे है। इस बार जनता भी बहुत चालाकी से प्रत्याशियो से बात कर रही है। सभी को अपना परचम लहराने का अश्वासन मिल रहा है। जिससे यह कहना मुश्किल हो रहा है कि किसका पलडा भारी है। फिलहाल सभी प्रत्याशियो की चुनावी रफ्तार तेज हो गयी है।
error: Content is protected !!