जिले की पांचों विधानसभा से 57 प्रत्याशी आजमायेंगे भाग्य
एस खान
सिद्धार्थनगर। जिले की पांचों विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब 57 प्रत्याशी चुनावी जंग में अपनी अपनी किस्मत आजमायेंगे। जाँच के बाद आठ प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त हुए हैं, तो एक प्रत्याशी ने पर्चा वापसी की है। इनमें भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा समेत अन्य छोटे दल और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।
बता दें कि शेाहरतगढ़ क्षेत्र से 13 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे।
जिसमें अपना दल इ(एस)-भाजपा गठबंधन से विनय वर्मा, सुभासपा-सपा गठबंधन के प्रत्याशी प्रेमचन्द्र, कांग्रेस के उम्मीदवार रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी, बसपा से राधारमण त्रिपाठी, आम आदमी पार्टी से शरद कुमार
श्रीवास्तव, आजाद समाज पार्टी से निवर्तमान विधायक चौधरी अमर सिंह, राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी से जिलाजीत, निर्दल ध्रुप, शिवसागर, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा से दिवाकर विक्रम सिंह, जनता दल युनाइटेड से ओम प्रकाश गुप्त, बहुजन महा पार्टी से विद्यानंद भाष्कर, निर्दल सरफराज अंसारी चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे।
इसीप्रकार कपिलवस्तु में 10 प्रत्याशी ने तालठोंका है।
भाजपा से निवर्तमान विधायक श्यामधनी राही, सपा से प्रत्याशी विजय पासवान, बसपा से कन्हैया प्रसाद कन्नौजिया, कांग्रेस से देवेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू समेत सबका दल युनाइटेड से भग्गन, आम आदमी पार्टी से महेश कुमार राव, समझदार पार्टी से भालू उर्फ संजय, बहुजन मुक्ति पार्टी से शंभू प्रसाद, निर्दल पिगंल प्रसाद, बहुजन महा पार्टी से संजय कुमार का पर्चा वैध मिला है।
बांसी में जनता की अदालत में 12 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। भाजपा से जय प्रताप सिंह, सपा से नवीन उर्फ मोनू दुबे, बसपा से राधेश्याम पांडेय, कांग्रेस से किरन शुक्ला, सबका दल युनाइटेड से शकुन्तला देवी, भारतीय एकलव्य पार्टी से दिनेश, आम आदमी पार्टी से प्रदीप कुमार पांडेय, अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी से सर्वेश्वर त्रिपाठी, अभय समाज पार्टी से रूनमती, एआईएमआईएम से सई मुहम्मद, निर्दल फखरूद्दीन, बहुजन महा पार्टी से हरिशंकर का पर्चा सही पाया गया।
जिले की सबसे वीआईपी सीट इटवा विधानसभा से
सपा से माता प्रसाद पांडेय, भाजपा से डॉ.सतीश द्विवेदी, बसपा से हरिशंकर सिंह, कांग्रेस अरशद खुर्शीद, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया से अमित कुमार मिश्र, बहुजन मुक्ति पार्टी से राम प्रकाश, निर्दल राम सिंह मनई, जन अधिकार पार्टी से रमेश कुमार गौतम, आम आदमी पार्टी से करम हुसैन के नामांकन पत्र वैध पाया गया है।
डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारो में भाजपा से राघवेंद्र प्रताप सिंह, सपा से सैयदा खातून, बसपा से अशोक तिवारी, कांग्रेस से कांती पांडेय, आम आदमी पार्टी से इमरान लतीफ, शिवसेना से राजू श्रीवास्तव, एआईएमआईएम से इरफान अहमद मलिक, निर्दल राजेश कुमार, रिपब्लिकन बहुजन समाज सेना से अब्दुल हन्नान चौधरी, जनता दल युनाइटेड से पवन कुमार, बहुजन महा पार्टी से शैलेंद्र कुमार का पर्चा सही पाया गया।