सिद्धार्थ नगर – विकसित भारत के संकल्प और शपथ के बीच हाई प्रोफाइल क़स्बा नौगढ़ के परिषदीय छात्रों का भोजन गायब
एक ओर सरकार विकसित भारत की तरफ बढ़ रही तो दूसरी ओर शिक्षा स्वस्थ्य रोजगार जैसे बुनियादी ढांचों को भी मजबूत बनाना होगा बिना नागरिकों के विकास के कैसा विकास , आप विकसित हो जायें और आपके स्कूल की पढाई ख़राब हो बच्चों के अधिकार न दिए जायें शौचालय ख़राब हो बिल्डिंग जर्जर हो
kapilvastupost
सिद्धार्थनगर – जनपद मुख्यालय पर बीच शहर में स्थित कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल तेतरी बाजार में 15 दिन से एमडीएम नहीं बन रहा है जिसकी वजह से यहां पढ़ रहे बच्चों को अपने घर से टिफिन लानी पड़ रही है या उन्हें दोपहर में भूखे पेट रहना पड़ रहा है।
इस हाई प्रोफाइल कसबे में जहाँ से पूरे जिले को कमांड किया जाता है उन्हीं अधिकारीयों के नाक के नीचे यह अव्यवस्था कैसे |
एमडीएम न बनने की वजह एमडीएम के खाते को संचालित करने वाले स्थानीय सभासद द्वारा सिग्नेचर ना करना बताया जा रहा है। इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभासद से बात कर इस समस्या को दूर करने की बात कही है।
वीओ-सिद्धार्थ नगर जनपद मुख्यालय पर स्थित यह कंपोजिट विद्यालय तेतरी बाजार है इस विद्यालय में करीब 250 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं।
जनपद मुख्यालय का यह विद्यालय मुख्य मार्ग पर स्थित है और इसके सामने से जिला अधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारी हर रोज गुजरते हैं।
ऐसे में इस विद्यालय की साफ सफाई शौचालय में पसरी गंदगी देख कर आप जनपद के अन्य विद्यालयों की साफ सफाई की कल्पना कर सकते हैं और तो और इस विद्यालय में पिछले 15 दिनों से एमडीएम नहीं बन रहा है।
स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं या तो टिफिन लेकर आ रहे हैं या उन्हें भूखे पेट पढ़ाई करनी पड़ रही है। स्कूल के बच्चों का कहना है कि स्कूल में के बाथरूम साफ न होने की वजह से भी उन्हें काफी दुश्वरी होती है |
साथ ही भोजन न मिलने की वजह से भी उन्हें काफी दिक्कत हो रही है जिनके घर नजदीक हैं वह तो घर पर जाकर खाना खा ले रहे हैं लेकिन जिन बच्चों के घर दूर हैं उनके सामने भूखे रहने का संकट उत्पन्न हो गया है।
बाईट-1——–छात्रा ।
Video Player
00:00
00:00