गांधी आदर्श इन्टर कालेज में एन सी सी कैडटो को बांटे गये वर्दी के कपड़े
मनोहर प्रसाद
बढ़नी ( सिध्दार्थनगर) स्थानीय उपनगर बढ़नी के गांधी आदर्श विद्यालय इंण्टर कालेज में एन सी सी कैडटो को वर्दी का कपड़े वितरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एन सी सी कैडटो में वर्दी का पकड़ा वितरित करते ही उनमे उत्साह की लहर दौड़ गयी। अध्यक्ष द्वारा कैडटो को अनुशासन एवंम एकता में रहने तथा देश की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा0 रूद्र प्रताप शाह, प्रबंधक डा0 राकेश प्रताप शाह, प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा, सी टी ओ शम्भू नाथ गुप्ता, गुलाब चन्द मौर्य, जय प्रकाश वर्मा, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार यादव, जुगल किशोर, अजय कुमार आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।