अग्रवाल पंप के सामने बाइक और पिकप में भिड़ंत दो गंभीर रूप से घायल
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मेढ़वा गाँव स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप के ठीक सामने देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एनएच 730 पर घायल अवस्था में पड़े हुए दोनों युवकों को पीआरवी 1528 के पुलिस जवानों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया। उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया है।
घायलों में ढेबरुआ थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी विनोद चौधरी (24) अपने बहनोई विजय चौधरी (30) गांव भूअर जनपद बस्ती निवासी एक बाइक से शोहरतगढ़ से मानपुर निकले थे। जैसे ही मेढ़वा चौराहे से आगे बढ़े कि हादसा हो गया और दोनों गंभीर रूप पर घायल हो गए।
राउंड पर निकले उसी मार्ग पर शोहरतगढ़ सीओ हरिश्चंद्र ने नजदीकी पीआरवी 1528 को सूचना दी। मौके पर पीआरवी में तैनात आरक्षी धर्मेंद्र प्रजापति, अतीश यादव, मो. नईम अंसारी ने दोनों युवक को शोहरतगढ़ सीएचसी पहुंचाया जहां पर डॉ पंकज कुमार ने प्राथमिक उपचार कर मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।