शादी के दिन ही परिवार और मेहमान की 12 महिलाओं की कुवें में गिरने से मौत मौके पर पहूंचे एस पी और डी एम
संजय पाण्डेय
यूपी के कुशीनगर में एक कुएं में एक दर्जन से अधिक महिलाएं और लड़कियां गिर गईं. फिलहाल, 11 महिलाओं और लड़कियों की मौत की खबर सामने आ रही है , घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची हुई है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू चलाया जा रहा है |
बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ दर्जन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं , जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है | सभी हल्दी के दिन मटकोड़वा की रस्म के लिए पहुंची थीं और एक कुंए के पास खड़ी थीं , तभी अचानक कुएं पर लगी लोहे की जाली टूट गई और बड़ा हादसा हो गया |
नौरंगिया स्कूल टोला में परमेश्वर कुशवाहा के घर में शादी थी | इस दौरान गांव की महिलाएं और लड़कियां शादी वाले घर मांगलिक कार्यक्रम के दौरान कुवें पर खड़ी थीं , मामले की जानकारी होते ही जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली और परिवार को सान्तावना दी |